Video: चीन की 'मीरा' ने हिंदी में गाया ऐसा गाना, सुनकर थिरकने लगेंगे पांव
13 Sept 2023
भारतीय संस्कृति से विदेशी लोग भी इतना प्यार करते हैं कि वो भी इसके रंग में रम जाना चाहते हैं. ऐसी ही एक युवती है मीरा. मीरा मूलरूप से चीन की रहने वाली हैं.
लेकिन उन्हें भारत और इसकी संस्कृति से इतना प्रेम है कि उन्होंने अपना चीनी नाम बदलकर मीरा रख लिया है. उनकी हिंदी सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है.
मीरा इतनी अच्छी हिंदी बोलती हैं जैसे वो सच में ही भारतीय हों. इसी के साथ वो हिंदी फिल्मों और गानों से भी बहुत प्यार करती हैं.
उनका एक गाना इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. यह गाना है शेरशाह फिल्म का 'रातां लंबियां-लंबियां वे, कटे तेरे संगेया-संगेया वे.'
मीरा का गाना वायरल हुआ तो लोगों ने भी उनकी जमकर तारीफ की. मीरा को साड़ी और सूट पहनने का भी शौक है. बताया कि उन्होंने मीरा नाम इसलिए चुना क्योंकि इसका मतलब है प्रेम को फैलाने वाला.
मीरा ने कहा मैं शुरू से ही हिंदी सीखना चाहती थी. इसलिए मैंने इस पर मेहनत की और आज मैं इस भाषा को आसानी से बोल लेती हूं.
मीरा ने बताया कि बॉलीवुड की फिल्मों से भी उन्हें बहुत प्यार है. सीक्रेट सुपरस्टार, दंगल, बजरंगी भाईजान और पैडमैन उन्हें काफी पसंद आईं.
उन्होंने बताया कि हिंदी फिल्मों का क्रेज चीन में भी बहुत ज्यादा है. वहां के लोग बॉलीवुड की फिल्मों को देखना पसंद करते हैं.