चॉकलेट चोर लड़कियां... स्टोर में कर गईं हाथ साफ

By Aajtak

24 Aug. 2023

एमपी के ग्वालियर में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया. यहां चार लड़कियां एक शॉप से कीमती चॉकलेट चुराकर नौ-दो-ग्यारह हो गईं.

घटना शहर के डीडी नगर गेट पर स्थित डिपार्टमेंटल स्टोर की है. बीते दिन यहां ग्रुप में चार लड़कियां आईं और इधर-उधर घूमने लगीं. 

चार लड़कियों में से दो स्टोर में अंदर की तरफ चली गईं और दो अंदर रखे चॉकलेट वाले फ्रिज के तरफ चली जाती हैं. 

लाल रंग की ड्रेस पहनी हुई लड़की फ्रिज में हाथ डालती है और उसमें रखी चॉकलेट निकाल लेती है.

फ्रिज से निकाली हुईं चॉकलेट को वह लोगों की नजरों से छुपाकर अपनी जींस की जेब में रख लेती है. 

ऐसा करते हुई वह स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है. जब स्टोर मालिक को फ्रिज में रखीं हुई चॉकलेट कम नजर आती हैं तो वह सीसीटीवी फुटेज चैक करता है. तब उसे इस चोरी का पता चलता है.

दुकानदार ने बताया कि स्टोर से चार से पांच सौ रुपये की कीमत की चॉकलेट गायब हुई है. हमने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिया है. उसी के आधार पर पुलिस आरोपियों को तलाश रही है.