23 Feb 2023 By: Aajtak.in

चारधाम यात्रा के लिए करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ये हैं 4 ऑप्शन

Heading 3

Chradham Yatra

चारधाम यात्रा के लिए सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया है.

रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खुल गया है. 4 प्रकार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

1- आधिकारिक वेबसाइट  registrationandtouristcare.uk.gov.in पर लॉगिन करके पंजीकरण कर सकते हैं.

2- वॉट्सएप: 8394833833 नंबर पर 'yatra'लिखकर भेजें. रिप्लाई में आपको पंजीकरण प्रोसेस मिलेगा.

3- ऐप: touristcareuttarakhand के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

4- टोल फ्री नंबर: 01351364 के जरिए पंजीकरण करा सकते हैं.

बता दें कि इस साल 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. पूरी खबर जानने के लिए नीचे क्लिक करें.

Click Here