कहीं टमाटर वाले सैंटा, कहीं केक का बना जिनी! देखें क्रिसमस का जश्न
देश भर में रविवार को क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया.
देश भर में चर्चों को काफी सजाया गया. श्रद्धालुओं की भीड़ देर रात से ही पहुंचने लगी.
बड़ी तादाद में श्रद्धालु चर्च पहुंचे और वहां आयोजित प्रार्थना में शामिल हुए.
तस्वीर कोलकाता की है जहां द मिशनरीज ऑफ चैरिटी के द मदर हाउस में प्रार्थना हुई.
एक दिन पहले शनिवार को कोलकाता में केक खरीदने के लिए यूं लंबी कतार नजर आई.
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के गोपालपुर बीच पर बालू पर सैंटा की आकृति बनाई.
इस सैंटाक्लॉज को बनाने के लिए 1500 किलो टमाटर का इस्तेमाल किया गया.
पटनायक के बनाए इस सैंटा क्लॉज की यह आकृति 27 फीट ऊंची और 50 फीट चौड़ी थी.
जिनी मशहूर कार्टून अलादीन का एक किरदार है. एक चॉकलेट शॉप ने इसे तैयार किया है.
तस्वीर गोवा के पणजी स्थित एक चर्च की है.
तस्वीर मुंबई के माहिम स्थित सेंट माइकल चर्च की है.