राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में ठंड का कहर जारी है.
रात में यहां तापमान माइनस में 4 . 5 डिग्री तक पहुंच रहा है.
जब पारा माइनस मे पहुंचा तो नलों में पानी भी जम गया.
फसलों पर बर्फ की लटें झूमर सी जमी हुईं नजर आईं.
ठंड इतनी थी कि सरसों के पौधों पर भी बर्फ ही बर्फ जम गई.
मवेशियों के लिए रखे गए पानी ने भी बर्फ का रूप ले लिया.
सर्द हवाओं के कारण फसलों पर पाला गिरा. जनजीवन पूरी तरह बाधित हो गया.
मौसम विभाग की मानें तो शेखावटी समेत पूरे प्रदेश में अगले दो दिन सीवियर कोल्ड वेव का दौर रहेगा.
मौसम में आए बदलाव का असर बुधवार तक रहेगा. गुरुवार से तापमान में सुधार आने के आसार हैं.