01 Aug 2024
हिमाचल प्रदेश में बारिश आफत बनकर बरस रही है. राज्य के कई जिलों में लगातार बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं.
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, शिमला और मंडी में बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई और 52 लोग अभी भी लापता हैं.
हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से करीब 4 ब्रिज पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं और 15 घर बाढ़ में बह गए हैं.
भारी बारिश की वजह से कुल्लू मनाली हाइवे भी क्षतिग्रस्त हो चुका है. इसके अलावा नदी-नालों के उफान पर आने से सड़क मार्ग भी बाधित हुआ है.
हिमाचल प्रदेश के शिमला और कुल्लू जिला के रामपुर से सटे पंद्रह-बीस इलाकों में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. वहीं, एनडीआरएफ की टीम मलबे में फंसे हुए लोगों को निकालने में जुटी हुई है.