CM योगी ने बद्रीनाथ मंदिर में की पूजा, ITBP जवानों का बढ़ाया हौसला, देखें PHOTOS

08 Oct 2023

उत्तर प्रदेश के मुख्यनमत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए हैं.

श्री बद्रीनाथ मन्दिर में पूजा अर्चना कर देश, प्रदेश एवं सम्पूर्ण विश्व के कल्याण की कामना की. साथ ही जवानों का भी हौसला बढ़ाया.

सीएम योगी ने भारत-चीन सीमा पर घस्तोली में तैनात आईटीबीपी के जवानों से मिलकर बातचीत की और फिर सभी ने मिलकर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए.

योगी आदित्यनाथ ने श्री बद्रीनाथ धाम में निर्माणाधीन उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह का निरीक्षण किया और यह सुनिश्चित किया कि शेष निर्माण कार्यों को जल्द पूरा किया जाए. जिससे बद्रीनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को इसका शीघ्र लाभ मिल सके.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तराखंड मेरे लिए नया क्षेत्र नहीं है. यह मेरी जन्मभूमि भी है. मैने अपना बचपन उत्तराखंड में ही बिताया है और जब भी मुझे उत्तराखंड आने का अवसर मिलता है तो मुझे बहुत आनंद की अनुभूति होती है.

सीएम योगी ने मन्दिर परिसर में उपस्थित श्रद्वालुओं और स्थानीय जनता का अभिवादन भी किया. सीएम के भ्रमण से पूर्व बद्रीनाथ मंदिर परिसर में सुरक्षा के भी पुख्ता इन्तजाम किए गए थे.