100 वर्षों से भी ज्यादा समय के बाद माँ अन्नपूर्णा की मूर्ति एक बार फिर अपने घर लौट आई.
कनाडा से लाई गई माँ अन्नपूर्णा की मूर्ति को खुद सीएम योगी ने अपने हाथों से प्राण-प्रतिष्ठित किया.
काशी विश्वनाथ मंदिर में पूरे विधि विधान और पूजन के साथ माँ की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठित की गई.
करीब 100 साल पहले यह मूर्ति कनाडा के मैकेंजी म्यूजियम पहुँच गई थी.
श्रद्धालुओं ने पूरे हर्षोल्लास के साथ माँ का घर वापसी पर स्वागत किया. वाराणसी के तमाम भाजपा जनप्रतिनिधि माँ अन्नपूर्णा के रथ पर सवार होकर सेवा में लगे रहे.
माँ अन्नपूर्णा की मूर्ति वाराणसी में दुर्गा मंदिर से होते हुए पालकी में सवार होकर काशी विश्वनाथ धाम पहुंची.
इस अवसर पर काशी के तमाम विद्वतजन, वरिष्ठजन और श्रद्धालुओं के साथ शासन-प्रशासन से भी लोग विश्वनाथ धाम में मौजूद थे.
मूर्ति को काशी विश्वनाथ धाम के ईशान कोण में पुनर्स्थापित किया गया है.
दिल्ली से काशी पहुंचने के दौरान मां की प्रतिमा अलीगढ़, लखनऊ, अयोध्या, जौनपुर समेत यूपी के 18 जिलों से गुजरी है.