11 Oct 2024
आदिशक्ति मां दुर्गा की उपासना के महापर्व 'शारदीय नवरात्रि' की महानवमी के पावन अवसर पर गोरखपुर मंगिर में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कन्या-पूजन किया.
शारदीय नवरात्रि का यह पर्व देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की उपासना का प्रतीक है. इसे पूरे देश में श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया जाता है.
शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी के मौके पर सीएम योगी ने कन्या पूजन किया और कन्याओं को भोजन करवाया.
सबसे पहले सीएम ने कन्याओं के पैर धोकर आशीर्वाद लिया.
इसके बाद विधि विधान से सभी कन्याओं को चुनरी ओढ़ाकर आरती कर बिठाया.
सीएम ने खुद से कन्याओं को भोजन परोसा और दक्षिणा-उपहार दिए.
इस दौरान सीएम सभी कन्याओं से बातचीत करते भी दिखे.
इस दौरान नौ कन्याओं के साथ-साथ बटुक भैरव के पांव छूकर भी सीएम ने आशीर्वाद लिया.
दक्षिणा और उपहार पाकर सभी कन्याएं काफी खुश दिख रही थी.