यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज विधायकों के साथ राम दरबार यानी की अयोध्या पहुंचे जहां मुख्यमंत्री ने रामलला को साष्टांग प्रणाम किया.
उत्तर प्रदेश के सभी विधायक अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे. राज्य सरकार की ओर से उन्हें रोडवेज की प्रीमियम बसों से दर्शन के लिए अयोध्या ले जाया गया.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ भगवान राम के दर्शन किए.
विधानसभा स्पीकर सतीश महाना और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बस से ही अयोध्या पहुंचे थे.
जिन बसों से विधायकों को अयोध्या लाया गया है, उन बसों के अंदर रामधुन बजाई जा रही थी. तमाम तरह के फूल लगाए गए थे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से 11:00 बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर पहुंचे जिसके बाद वो गाड़ी से राम मंदिर के लिए रवाना हो गए.
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद देश और दुनिया के लाखों राम भक्त अपने आराध्य का दर्शन करने अयोध्या आ रहे हैं.