कोल्ड डे की स्थिति,पंजाब से राजस्थान तक कोहरे का कहर, इन शहरों में जीरो विजिबिलिटी

02 Jan 2024

मध्य और उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में ठंड और कोहरे का कहर दिखने को मिल रहा है.

Fog Update

Credit: PTI

कोहरे का सितम इतना है कि देश के कई हिस्सों में सुबह 5.30 बजे जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई. 

Zero Visibility

Credit: PTI

पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घना कोहरा देखा गया.

Zero Visibility

Credit: PTI

वहीं, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में घना से मध्यम कोहरा दर्ज किया गया.

Fog Update

Credit: PTI

आज सुबह साढ़े 5 बजे देहरादून, पटियाला, बरेली, बहरीच, लखनऊ, वाराणसी, बीकानेर, अजमेर और भोपाल में जीरो विजिबिलिटी रही.

Zero Visibility

Credit: PTI

जबकि अमृतसर, चंडीगढ़, सफदरजंग, चूरू, ग्वालियर और पटना में विजिबिलिटी 500 रही.

Visibility Low

Credit: PTI

वहीं, अम्बाला, गोरखपुर, पूर्णिया में 200 विजिबिलिटी दर्ज की गई.

Visibility Low

Credit: PTI

बता दें कि बहुत घना कोहरा तब कहा जाता है, जब दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच होती है. 51 से 200 मीटर के बीच दृश्यता को घना कोहरा की श्रेणी में आता है.

Visibility Low

Credit: PTI

वहीं, 201 से 500 को मध्यम और 501 से 1,000 मीटर के बीच दृश्यता को हल्का कोहरा कहा जाता है.

Visibility Low

Credit: PTI