पहाड़ों पर बर्फबारी, J&K में माइनस टेम्प्रेचर में जमने लगीं नदियां! देखें VIDEO
हिमाचल प्रदेश, कश्मीर और लद्दाख कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं.
कश्मीर में देर रात बर्फबारी के बाद तापमान में और ज्यादा गिरावट आ गई.
पहलगाम में भी हल्की बर्फबारी हुई. न्यूनतम तापमान -6 डिग्री पहुंचने की आशंका है.
तापमान इतना कम है कि नदियों-झीलों का पानी भी करीब-करीब जम गया.
सड़कों पर दूर-दूर तक बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई नजर आई.
हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीती में भी सोमवार को बर्फबारी हुई.
लाहौल स्पीति जिले में सड़कों पर बर्फ की मोटी चादर जमी हुई नजर आई.