सारंगपुर के हनुमान मंदिर में  'कलर ब्लास्ट', 5000 किलो  रंगों से खेली होली

By: Aajtak.in

7 March 2023

गुजरात के भावनगर में सारंगपुर हनुमानजी का प्राचीन मंदिर है. यहां हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे और रंगों के त्योहार होली में शामिल हुए. 

रंगोत्सव में 10 प्रकार के अलग-अलग रंग हनुमानजी को पहले चढ़ाए गए. 

करीब 5000 हजार किलो से भी ज्यादा रंग पहले हनुमानजी को चढ़ाए गए. फिर इनसे होली खेली गई.

इसके बाद हजारों किलो रंगों का ब्लास्ट किया गया, जिससे पूरी जगह रंगों से सराबोर हो गई. 

70 से 80 फीट के ऊंचे रंग ब्लास्ट किए गए. पूरा आसमान रंग बिरंगा दिखने लगा. 

1 हजार किलो रंग एयर प्रेशर के जरिए आसमान में उड़ाया गया.

सारंगपुर में खास ऑर्गेनिक रंगों के साथ मनाई गई होली. भक्तों में जबरदस्त उत्साह दिखा. 

होली खेलने के साथ ही करीब 1 हजार किलो चॉकलेट भी प्रसाद के तौर पर भक्तों में बांटी गई.