3 Feb, 2023 By: Aajtak.in

पानी के लिए तरस रहे अमेरिकी! 1200 साल का सबसे बड़ा संकट 

अमेरिका की कोलोराडो नदी करीब 2330 किलोमीटर लंबी है.  ये अमेरिका के सात और मेक्सिको के दो राज्यों को पानी सप्लाई करती आई है. 

Colorado River

लेकिन सातों अमेरिकी राज्य अब इसके पानी के लिए आपस में संघर्ष कर रहे हैं. क्योंकि यह नदी अब सूख रही है. पानी का स्तर बहुत नीचे जा चुका है. 

1200 सालों में इसने पहली बार इतना भयानक सूखा बर्दाश्त किया है. ये सात राज्य हैं- कैलिफोर्निया, एरिजोना, कोलोराडो, नेवादा, न्यू मेक्सिको, उटाह और व्योमिंग. 

अब इन सातों राज्यों को पानी की राशनिंग करनी पड़ रही है. अमेरिकी सरकार ने कहा है कि ये राज्य पानी की दिक्कत को आपस में सुलझा लें. जहां कटौती करनी पड़े कर लें. 

एनवायरमेंटल डिफेंस फंड में वाटर पॉलिसी एनालिस्ट केविन मोरान ने कहा कि पानी की कटौती एक बड़ा कदम है. ये करना फिलहाल इन सभी राज्यों के लिए जरूरी है. 

केविन ने बताया कि सात में छह राज्य कोलोराडो नदी के डेल्टा क्षेत्र में आते हैं. पिछले 20 सालों से यहां पर लगातार सूखा पड़ा रहा है. यह जलवायु परिवर्तन की वजह से हो रहा है. 

पिछले दो दशक में नदी के पानी में 1.25 करोड़ एकड़-फीट की औसत कमी आई है. विस्तार से पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें. 

Click Here