Credit: Nishwan Rasool
दिल्ली के ओखला एनएसआईसी ग्राउंड में पॉप क्लचर एक्स्ट्रावेगेंजा आयोजित किया गया था, जो 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक चला.
इस इवेंट का नाम कॉमिक कॉन 2023 रखा गया. नाम से ही आप समझ गए होंगे कि इस फेस्टिवल में कॉमिक, मूवीज, गेम्स टेलिवीजन से जु़ड़े कार्यक्रम होते हैं.
इवेंट में मौजूद लोग अपने पसंदीदा कॉमिक करेक्टर के वेष-भूषा में नजर आए. किसी ने स्पाइडर मेन का आउटफिट पहना तो किसी ने अपने पसंदीदा करेक्टर का डुप्लीकेट बनकर जलवा बिखेरा.
इस इवेंट में लाइव परफॉर्मेंस के अलावा एक्सपीरियंस जोन के साथ ही इंडियन और इंटरनेशन कॉमिक पब्लिशर्स शामिल हुए.
लोग वीडियो गेम रिलीज़ और टेबलटॉप रोमांच में डूबे हुए नजर आए. जाने माने स्टैंडअप कॉमेडियन गैरव कपूर, आकाश गुप्ता, रागा, रोहन जोशी और साहिल शाह ने लोगों को खूब हंसाना.
इसके अलावा स्टेज पर ऐमसी अलताफ और रागा ने अपनी म्यूजिकल परफॉर्मेंस से लोगों में जोश भर दिया.
इवेंट में Marvel Dc के कॉमिक्स और इमेज कॉमिक्स के के डोएली और डस्टिन भी शामिल हुए. इसके अलावा स्पाइडर मेन इंडिया के लेखक निकेश शुक्ला भी ईवेंट में मौजूद रहे.