भारत से राजस्थान से पाकिस्तान पहुंची अंजू उर्फ फातिमा ने बताया कि वो वहां कैसी जिंदगी बिता रही है.
अंजू ने कहा कि वो न तो रात को सो पाती है और न ही खाना खा पाती है. इसके पीछे की वजह भी अंजू ने बताई.
उसने कहा कि उसे हर समय अपने बच्चों की याद आती है. वो उन्हें याद कर करके बस रोती रहती हैं. उनकी याद में न तो उससे सोया जा रहा है और न ही वह कुछ खा पा रही है.
अंजू ने कहा कि वो इस महीने के अंत तक भारत वापस लौट आएगी. क्योंकि उसके वीजा की अवधि भी खत्म हो रही है.
उसने कहा कि वो भारत आकर सभी के सवालों के जवाब देगी. पुलिस का पूरा सहयोग करेगी. क्योंकि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है.
अंजू का कहना है कि वो भारत सिर्फ बच्चों की खातिर आ रही है. वो बच्चों से बात करेगी. अगर वो उसके साथ पाकिस्तान जाना चाहेंगे तो वो उन्हें ले जाएगी.
लेकिन अगर बच्चे भारत में ही रहना चाहते हैं तो वो उन्हें इसके लिए फोर्स नहीं करेगी. अंजू ने कहा कि उसने जो कुछ भी किया वो अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए किया है.
अंजू ने कहा कि अरविंद से तो वह पहले ही अलग हो गई थी. अरविंद ने जो उसके खिलाफ झूठा केस दर्ज करवाया है वो भारत आकर उसका भी जवाब देगी. और अरविंद की सच्चाई सबको बताएगी.
बेशक अंजू अक्टूबर में वापस आने की बात कह रही है. लेकिन देखना होगा कि उसकी इस बात में कितनी सच्चाई है. क्योंकि इससे पहले भी वो कहती आई थी कि वो जल्द भारत लौटेगी. लेकिन लौटी नहीं.