कमांडो और 8 पुलिस जवानों के घेरे में चलेंगी कांग्रेस की यह विधायक

By: Aajtak

11 अप्रैल को राजस्थान के भोपालगढ़ में कॉपरेटिव चुनाव के दौरान कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा पर जानलेवा हमला हुआ था.

घटना के कारण राजस्थान सरकार ने अगले दो महीने के लिए दिव्या को वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई है. 

वाई श्रेणी में एक से दो कमांडो सहित 8 पुलिस जवानों की सुरक्षा दी जाती है.

दिव्या ने पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ पर जान से मारने का आरोप लगाया था.

दिव्या राजस्थान के जोधपुर जिले के ओसियां से विधायक हैं. साल 2018 में पहली बार चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी.

दिव्या मदेरणा ने बीजेपी के भैराराम को 27590 मतों से हराया है. दिव्या को कुल 83629 वोट मिले थे.

दिव्या ने University of Nottingham से इकॉनोमिक से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.

दिव्या गांधी परिवार की करीबी बताई जाती हैं.