राहुल ने अटल जी को दी श्रद्धांजलि, कड़ाके की ठंड में भी टी-शर्ट में दिखे!
पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की 25 दिसंबर को जयंती थी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पूर्व पीएम के स्मारक 'सदैव अटल' पर श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार सुबह पहुंचे.
राहुल गांधी इस कड़ाके की ठंड में भी सफेद टी-शर्ट पहने नजर आए.
राहुल ने बापू, नेहरू, शास्त्री, इंदिरा और राजीव गांधी के समाधि स्थल पहुंचकर भी श्रद्धांजलि अर्पित की.
इससे पहले, रविवार को देश के दिग्गज राजनेता उनको श्रद्धांजलि देने उनके स्मारक 'सदैव अटल' पर पहुंचे थे.
पीएम नरेंद्र मोदी ने टि्वटर पर अटल को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि अटल एक सच्चे देशभक्त थे.
पीएम मोदी 'सदैव अटल' स्मारक पर भी गए और अटल को श्रद्धांजलि दी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ भी सदैव अटल पहुंचे.
अटल को श्रद्धांजलि देने के लिए गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी अटल को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं.