जब सुबह 4 बजे आजादपुर सब्जी मंडी पहुंचे राहुल गांधी, देखें वीडियो

Aajtak.in

1 August 2023

पिछले दिनों आजादपुर मंडी से एक सब्जी बेचने वाले शख्स का भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ था.

इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज, मंगलवार सुबह 4 बजे आजादपुर मंडी पहुंचे.

मंडी से राहुल गांधी के कुछ वीडियो और फोटोज़ सामने आए हैं. इसके राहुल व्यापारियों या व्रिक्रेताओं के बात करते नजर आ रहे हैं.

रिपोर्टर उनसे पूछता है कि आप सुबह-सुबह आए थे, टमाटर लेने. रामेश्वर कहते हैं, हां, टमाटर लेने आए थे, लेकिन दाम देखकर हिम्मत नहीं हो रही है.

"टमाटर बहुत महंगा हो रहा है, तो नहीं ले रहे हैं. 120-140 दे रहे हैं. हमें ये लेकर घाटा लग जाएगा." 

फिर रिपोर्टर पूछता है कि आपका ठेला ऐसे खाली जाएगा, कुछ तो भरोगे टमाटर के अलावा. इसके बाद एक खामोशी छा जाती है... और रामेश्वर के दिल कचोटने वाले आंसू.