चीन: कोरोना ने मचाई तबाही, अंतिम संस्कार के लिए भी वेटिंग!
जीरो कोविड पॉलिसी हटने के बाद चीन में कोरोना एक बार फिर से विकराल रूप ले चुका है.
आलम ये हो गया है कि अस्पतालों के बाहर लंबी लाइन लग गई है. मरीजों के लिए बेड नहीं मिल रहे हैं.
चीन में स्थिति नियंत्रण से बाहर जाती दिख रही है. डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की कमी के साथ-साथ दवा पर भी संकट गहराने लगा है.
हर रोज सैकड़ों लोग दम तोड़ रहे हैं. दावा ये भी किया जा रहा है कि कब्रिस्तानों में अंतिम संस्कार के लिए वेटिंग चल रही है.
विशेषज्ञों का दावा है कि चीन में 2023 में कोरोना विस्फोट हो सकता है. यहां लाखों लोगों की मौत हो सकती है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि नए साल से पहले यहां उत्सव का माहौल नहीं है. लोग सहमे हुए हैं.
बहुत सारी सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. चीन में इस समय कोरोना विस्फोट इसलिए हुआ है क्योंकि वहां पर बड़े स्तर पर अभी तक टीकाकरण नहीं किया गया है.
इस समय चीन के ज्यादातर लोगों में कोरोना से लड़ने की इम्युनिटी नहीं है.
जो ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट कहर बरपा रहा है, वो तो वैक्सीन को भी चकमा दे सकता है. पूरी रिपोर्ट नीचे क्लिक करके पढ़ें.