दिल्ली में फिर डराने लगा कोरोना, 24 घंटे में इतने मामले आए सामने

By Aajtak.in

6 April 2023

दिल्ली में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं. गुरुवार को कोविड केस में उछाल देखने को मिला. यहां 24 घंटे में 509 लोग पॉजिटिव पाए गए. पॉजिटिविटी रेट 26.54 फीसदी पहुंच गई.

कोविड मामलों की बढ़ी दर इसलिए डराने वाली है, क्योंकि एक दिन पहले यह 15.64 फीसदी ही थी यानी पॉजिटिविटी रेट 24 घंटे के भीतर 10.9 फीसदी बढ़ गई.

जानकारी के मुताबिक, 1918 लोगों की कोरोना की जांच की गई, जिसमें 509 लोग संक्रमित पाए गए. हालांकि इस वायरस से मौत नहीं हुई है. अभी दिल्ली में 1795 एक्टिव केस हैं.

देश में H3N2 इन्फ्लुएंजा के मामलों में वृद्धि के बीच दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में नए कोविड मामलों की संख्या बढ़ रही है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा था कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में कोविड मामलों में तेजी पर नजर रख रही है और किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है.

दिल्ली में सोमवार को 293 नए मामले दर्ज किए गए, जिसमें पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 18.53 प्रतिशत हो गई, जिसका मतलब था कि जांच कराने वाले प्रत्येक पांच लोगों में से लगभग एक पॉजिटिव निकला.

दिल्ली में कोविड मामलों की संख्या में धीरे-धीरे हो रही वृद्धि के बीच मेडिकल एक्सपर्ट का कहना है कि वायरस का नया XBB.1.16 वैरिएंट मामलों को उछाल दे सकता है.

देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,435 नए मरीज सामने आए हैं. संक्रमण दर 3.38 फीसदी है. जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.79 फीसदी है.

महाराष्ट्र में 24 घंटे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 569 लोग पॉजिटिव हुए. एक दिन पहले प्रदेश में 711 लोग पॉजिटिव हुए थे. राज्य में अब कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 81,46,870 हो गए हैं.