लिपिस्टिक को लेकर खतरे में आ गया कपल का रिश्ता, वजह कर देगी हैरान
By Arvind Sharma
16 Sept 2023
लिपस्टिक को लेकर विवाद से जुड़ा यह मामला यूपी के आगरा का है. यहां पति-पत्नी का रिश्ता इस विवाद को लेकर खतरे में पड़ गया.
लिपस्टिक को लेकर जिस कपल के बीच विवाद हुआ, वह ताज के शहर में शहीद नगर में रहता है. युवती का पति सिकंदरा क्षेत्र में एक जूते की फैक्ट्री में काम करता है.
तीन महीने पहले ही कपल ने शादी की है. युवती के पति का कहना है कि वह हर रोज की तरह जब फैक्ट्री से आया, तब तक सब ठीक था.
युवक ने कहा कि रात को सोते समय पत्नी ने उसके सामने अपने होठों पर लिपस्टिक लगाई थी.
युवक का आरोप है कि सुबह को जब उसकी नींद खुली तो पत्नी को देखा तो उसके होठों पर लगी लिपस्टिक गायब थी.
युवक ने कहा कि जब पत्नी से इस बारे में पूछा तो अलग-अलग बातें करने लगी. कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया.
वहीं युवक की पत्नी का कहना है कि रात को लिपस्टिक लगाई थी. सुबह ब्रश किया. मुंह धोया. नाश्ता किया तो लिपस्टिक हट गई.
पत्नी का कहना है कि पति हर बात पर शक करता है. उसने लिपस्टिक हटने पर मारपीट की. इसकी शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र ने भेज कर दिया है.
परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी अतुल चौधरी ने बताया कि लिपस्टिक को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हुआ है. पति पत्नी पर शक करता है. दोनों को काउंसलिंग के लिए अगली तारीख दी गई है.