दुधारू पशुओं को कई बार ऐसी बीमारियां लग जाती हैं, जिससे उनकी मौत तक हो जाती है.
Pic Credit: urf7i/instagramलंगड़ा बुखार भी इसी तरह की बीमारी है.
Pic Credit: urf7i/instagramपशुओं को होने वाला ये बुखार काफी जानलेवा साबित होता है.
Pic Credit: urf7i/instagramये रोग गाय और भैंस के साथ-साथ अन्य दुधारू पशुओं में होता है.
Pic Credit: urf7i/instagramमिट्टी के द्वारा क्लोस्टरीडियम चौवई नामक जीवाणु पशुओं में फैलते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramजीवाणु दूषित चारागाह में चरने से आहार के साथ स्वस्थ पशु के शरीर में प्रवेश कर जाता है.
Pic Credit: urf7i/instagramशरीर पर मौजूद घाव के ज़रिये भी यह संक्रमण पशुओं में फैलता है.
Pic Credit: urf7i/instagramइस बीमारी में पशु को बुखार होता है और पिछली व अगली टांगों के ऊपरी भाग में भारी सूजन आ जाता है.
Pic Credit: urf7i/instagramधीरे-धीरे वह घाव का रूप ले लेता है और जीवाणुओं की मदद से पूरा जहर शरीर में फैल जाता है.
Pic Credit: urf7i/instagramअगर इस बीमारी का उपचार जल्द नहीं कराया गया, तो इससे पशुओं की मृत्यु भी हो सकती है.
Pic Credit: urf7i/instagram