इंसानों की ही तरह गाय-भैंस भी खर्राटे लेते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramये उनमें किसी बीमारी के होने का संकेत भी हो सकते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramपशुओं में खर्राटे संबंधी बीमारियों को स्नोरिंग डिसीज कहते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramज्यादातर मामलों में पशुओं में स्नोरिंग की समस्या गलत पोजीशन में सोने की वजह से भी होती है.
Pic Credit: urf7i/instagramपशु चिकित्सकों की मानें तो जब जानवर को सांस लेने में दिक्कत होती है तो उनके साथ खर्राटे की समस्या आती है.
Pic Credit: urf7i/instagramपशुओं के साथ ऐसी समस्या आने पर इग्नोर ना करें, तुरंत पशु चिकित्सक से संपर्क करें.
Pic Credit: urf7i/instagramविशेषज्ञ कहते हैं कि पशुओं के नाक और मुंह के रोगों के चलते भी उनमें खर्राटे की बीमारी पनपती है.
Pic Credit: urf7i/instagramपशुओं की नाक में कीटाणुओं के प्रवेश करने से होने वाले रोगों से खर्राटे की समस्या सामने आती है.
Pic Credit: urf7i/instagram