भारत ने बुधवार को न्यूजीलैंड की टीम को सेमीफाइनल में हरा दिया. इस तरह भारत की टीम फाइनल में पहुंच गई है. अब ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका के साथ भारत का फाइनल मैच होगा.
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतक की बदौलत भारत ने यह विजय हासिल की. वहीं, मोहम्मद शमी ने भी 7 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम रोल निभाया.
टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में शानदार सेंचुरी जमाई. यह विराट के वनडे करियर की 50वीं सेंचुरी है.
इसी के साथ उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा शतक के सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. सचिन के नाम वनडे में 49 सेंचुरी हैं.
विराट की इस जबरदस्त परफॉर्मेंस पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लोगों का रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा कि विराट जैसा कोई नहीं. वह क्रिकेट के असली किंग हैं.
एक पाकिस्तानी युवक ने तो उनकी परफॉरमेंस पर बेहद शानदार कॉम्प्लिमेंट दिया है. कहा 'सो ब्यूटीफुल, सो एलिगेंट, जस्ट लाइक अ वाओ...'.
बता दें, यह मीम इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. कई सेलिब्रिटी भी इस मीम पर रील्स बना रहे हैं.
एक अन्य पाकिस्तानी लड़के के कहा कि बेशक हमारे भारत के साथ ताल्लुकात अच्छे नहीं हैं. लेकिन मैं हमेशा से ही विराट का फैन रहा हूं और हमेशा रहूंगा
एक अन्य शख्स ने कहा कि विराट में वो काबिलियत है जिसे पाना हर किसी के बस का नहीं. विराट सच में एक किंग हैं.