क्रिकेट वर्ड कप 2023 का क्रेज इन दिनों पूरी दुनिया में छाया हुआ है. बुधवार को भारत ने न्यूजीलैंड की टीम को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है.
भारत की इस जीत से न सिर्फ हिंदुस्तानी, बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी लोग काफी खुश हैं. उन्होंने भारत की जीत पर बधाई दी है.
पाकिस्तान के कुछ फेमस यूट्यूबर्स जैसे, सना अमजद, सोहेल कुरैशी और मुजम्मिल आदि ने भारत की जबरदस्त जीत पर पाकिस्तानी आवाम से रिएक्शन लिए.
पाकिस्तानियों ने भारत की खूब प्रशंसा करते हुए कहा कि ये भारतीय क्रिकेटर्स की मेहनत है, जिसका का फल उन्हें मिला है.
लोगों ने कहा कि विराट कोहली तो क्रिकेट के किंग हैं. उन्हें कोई रिप्लेस नहीं कर सकता. वहीं, न्यूजीलैंड की हार और भारत की जीत का का श्रेय पाकिस्तानियों ने बॉलर मोहम्मद शमी को दिया.
एक शख्स ने कहा कि अगर हार्दिक पांड्या चोटिल न होते तो मोहम्मद शमी की शायद हमें कभी भी ऐसी परफॉर्मेंस देखने को न मिलती.
एक अन्य शख्स ने कहा कि कि अगर कम बैक हो तो मोहम्मद शमी जैसा हो. एक ही मैच में 7 विकेट लेकर उन्होंने दिखा दिया कि बंदे में कुछ तो खास बात है.
वहीं, एक पाकिस्तानी ने कहा कि श्रेयस अय्यर और रवींद्र जड़ेजा की परफॉर्मेंस उन्हें काफी लाजवाब लगी. विराट कोहली की तो बात ही कुछ और है.
पाकिस्तानियों ने इसी के साथ भारत को फाइनल के लिए गुड लक कहा. कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार का वर्ल्ड कप भारत ही लेकर जाएगा.