वर्ल्ड कप में विराट कोहली परेशान... वायरल भाभी मिथिलेश भाटी ने बताई वजह

16 Oct 2023

इन दिनों क्रिकेट वर्ल्ड कप का क्रेज हर किसी के सर चढ़कर बोल रहा है. भारत में इस बार का वर्ल्ड कप आयोजित किया गया है.

टीम इंडिया अपने पूरे जोश में है. लगातार भारत की टीम जीत का परचम लहरा रही है. टीम के धुरंधरों की बल्लेबाजी से लेकर बॉलिंग की हर जगह तारीफ हो रही है.

जब से टीम इंडिया ने पाकिस्तान की टीम को 7 विकेट से हराया है, तब से तो भारतीय टीम का और ज्यादा बोलबाला हो गया है.

लोगों की निगाहें बस फाइनल पर हैं. भारतीयों को पूरी उम्मीद है कि इस बार का वर्ल्ड कप तो टीम इंडिया ही लेकर जाएगी. सोशल मीडिया पर भी लोग टीम इंडिया की तारीफ करते नहीं थक रहे. 

इसी बीच सीमा-सचिन की लव स्टोरी का विरोध करने वाली वायरल भाभी यानि मिथिलेश भाटी ने भी भारतीय टीम की तारीफ की है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि विराट कोहली इन दिनों काफी परेशान हैं.

मिथिलेश ने एक मजाकिया अंदाज में वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाला है. उन्होंने कहा कि रिश्तेदार चाहे जिस किसी के भी हों, उनसे हर कोई परेशान होता है.

दरअसल, विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक स्टेटस शेयर किया था कि 'मेरे जान पहचान वाले मुझे वर्ल्ड कप की टिकट के लिए प्लीज परेशान न करें. वो घर बैठकर भी मैच का आनंद ले सकते हैं.'

इसी स्टेटस का स्क्रीनशॉट लेकर मिथिलेश भाटी ने वीडियो बनाया और कहा कि रिश्तेदारों से हर कोई परेशान रहता है. चाहे वो क्रिकेट के धुरंधर विराट कोहली ही क्यों न हों.

हालांकि, ये मजाकिया अंदाज में बनाया गया वीडियो है. मिथिलेश ने हंसते-हंसते कहा कि रिश्तेदार भी लप्पू से होते हैं.