नदी से निकलकर मगरमच्छ ने ऊंट पर किया हमला, देखें वीडियो

24  June 2023

By: Aajtak.in

राजस्थान के कोटा से मगरमच्छ और ऊंट एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Crocodile Attacked Camel

वीडियो में रेगिस्तान का जहाज यानी ऊंट और पानी का बेताज बादशाह मगरमच्छ का आमना-सामना हुआ है.

दरअसल 10 फीट लंबी मादा मगरमच्छ नदी किनारे शिकार की तलाश में बाहर आई थी. जहां उसे ऊंट हरी पत्तियां खाता हुआ दिखाई दिया.  

मगरमच्छ ने ऊंट का शिकार करने के लिए कुछ देर इंतजार किया और मौका मिलते ही उसके पैर पर झपट पड़ा.  

लेकिन मगरमच्छ की यह कोशिश बेकार गई और ऊंट अपने अन्य साथी के साथ वहां से भाग खड़ा हुआ.  

यह घटना कोटा के चंद्रलोई नदी की है और इस दुर्लभ नजारे को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर आदिल सैफ ने अपने कैमरे में कैद किया.