राजस्थान के कोटा से मगरमच्छ और ऊंट एक वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में रेगिस्तान का जहाज यानी ऊंट और पानी का बेताज बादशाह मगरमच्छ का आमना-सामना हुआ है.
दरअसल 10 फीट लंबी मादा मगरमच्छ नदी किनारे शिकार की तलाश में बाहर आई थी. जहां उसे ऊंट हरी पत्तियां खाता हुआ दिखाई दिया.
मगरमच्छ ने ऊंट का शिकार करने के लिए कुछ देर इंतजार किया और मौका मिलते ही उसके पैर पर झपट पड़ा.
लेकिन मगरमच्छ की यह कोशिश बेकार गई और ऊंट अपने अन्य साथी के साथ वहां से भाग खड़ा हुआ.
यह घटना कोटा के चंद्रलोई नदी की है और इस दुर्लभ नजारे को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर आदिल सैफ ने अपने कैमरे में कैद किया.