खंभे पर टंगी पोटली से आ रही थी रोने की आवाज, लोगों ने पास जाकर देखा तो रह गए हैरान

By Dinesh Bohra

10 Aug 2023

राजस्थान के बाड़मेर में एक खंभे पर लटकी पोटली से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी. लोगों ने आवाज सुनी तो लोगों ने पास जाकर देखा तो वे हैरान रह गए.

लोगों ने बताया कि सरकारी अस्पताल परिसर में टीनशेड के खंभे में साड़ी की पोटली में नवजात बच्ची को बांधकर कोई चला गया था.

पोटली से बच्चे के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी. इसके बाद अस्पताल से एक टीम मौके पर पहुंची.

जब खंभे से टंगी पोटली को दो युवकों ने उतारा और खोलकर देखा तो उसमें एक नवजात बच्ची थी. उसके शरीर पर कांटे चुभने के निशान थे.

इसके बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया और भर्ती किया गया. अस्पताल में बच्ची का उपचार चल रहा है. उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

घटना की सूचना मिलने पर बालोतरा डीएसपी नीरज शर्मा, बालोतरा कोतवाल उगमराज सोनी समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली.

बच्ची को बाड़मेर जिले के अस्पताल में एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है, उसका वजन 2 किलो 200 ग्राम है. बच्ची के शरीर पर कई जगह कांटों के जख्म हैं.

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कमल मूंदड़ा के मुताबिक संभवतः नवजात का जन्म एक दिन पहले हुआ है. बच्ची के हाथ या पैर में किसी अस्पताल का कोई निशान नहीं है. ऐसे में बच्ची का जन्म घर ही हुआ है.

बच्ची को एनआईसीयू वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि नवजात खतरे से बाहर है. वहीं पुलिस ने अस्पताल समेत आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं.