चक्रवाती तूफान बिपरजॉय धीरे-धीरे विकराल होता जा रहा है.
इसका असर केरल, गुजरात और मुंबई में दिखने लगा है.
तीनों ही राज्यों के तटीय हिस्सों में हाई टाइड के बीच समंदर में ऊंची लहरें उठ रही हैं.
मुंबई के कई इलाकों में बीती रात तेज बारिश देखने को मिली.
तूफान की बढ़ती हलचल को देखते हुए कांडला पोर्ट पूरी तरह से खाली कराया गया है. जहाजों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है.
केरल, गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में चक्रवात भारी असर दिखाई दे रहा है.
मोसम विभाग ने तीनों ही राज्यों के कई शहरों में तूफान बिपरजॉय के तेज होने के मद्देनजर तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है.