Cyclone Dana के प्रकोप से समुद्र में उठीं लहरें, तेज आंधी-बारिश, देखें Photos

25 Oct 2024

Credit: Satyaki Acharya

ओडिशा से लेकर बंगाल तक 'दाना' साइक्लोन ने कहर बरपा कर गया है.

CYCLONE DANA 

Credit: Satyaki Acharya

तेज आंधी से कई जगह पेड़ उखड़ गए. कच्चे मकानों को भारी नुकसान पहुंचा.

Credit: Satyaki Acharya

चक्रवात देर रात 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा के तट से टकराया.

Credit: Satyaki Acharya

इसके चलते ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है.

Credit: Satyaki Acharya

तूफान का खतरा बंगाल में अब कम हो रहा है लेकिन ओडिशा में अभी तबाही का दौर बाकी है. 

Credit: Satyaki Acharya

कुछ जिलों में अभी भी तूफानी हवाएं चल रही हैं और ओडिशा में सब कुछ ठहरा हुआ है.

Credit: Satyaki Acharya

ओडिशा के हालात पर राहत एजेंसियां नजर रखे हुए हैं. दस लाख लोग हटाए गए हैं. हालांकि, फ्लाइट्स और रेल सेवाएं अब शुरू कर दी गई हैं.

Credit: Satyaki Acharya