इस दशक के सबसे शक्तिशाली चक्रवातों में से एक मोका रविवार (14 मई) दोपहर बांग्लादेश और म्यांमार से टकराया.
Pic Credit: urf7i/instagramयहां पर चक्रवात के टकराने से भारी नुकसान की तस्वीरें सामने आई हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramम्यांमार में करीब 6 लोगों की मौत हो गई तो वहीं, बांग्लादेश में कई लोग घायल हो गए. तूफान की गति 209 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई थी.
Pic Credit: urf7i/instagramमोका के चलते कई घरों, बिजली के ट्रांसफार्मर, मोबाइल फोन टावर समेत कई अन्य चीजों को नुकसान पहुंचा है.
Pic Credit: urf7i/instagramम्यांमार में तेज हवाओं के चलते कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए.
Pic Credit: urf7i/instagramमोका के कहर से बचने के लिए हजारों लोगों ने मॉनेस्ट्री और स्कूलों में शरण लीं. हालांकि, कई शेल्टर हाउस में लोगों के हिसाब से खाने-पीने की सप्लाई कम रही.
Pic Credit: urf7i/instagramतूफान ने बांग्लादेश को भी प्रभावित किया, लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक, ढाका में जोखिम का स्तर बेहद कम रहा.
Pic Credit: urf7i/instagramहालांकि, तूफान के खतरे को देखते हुए बांग्लादेश के तटीय इलाकों से हजारों लोगों को निकाल कल सुरक्षित स्थानों पर लाया गया.
जलवायु वैज्ञानिकों की मानें तो यह साल 1982 के बाद मई के महीने में बंगाल की खाड़ी से टकराने वाला सबसे तेज गति का चक्रवात है.
Pic Credit: urf7i/instagram