असम में बह गई सड़क, मिजोरम में पत्थर की खदान ढहने से 14 की मौत, देखें Cyclone Remal का कहर

28 May 2024

चक्रवाती तूफान "रेमल" का पूर्वोत्तर के राज्यों पर भारी असर हुआ है. असम सहित पूर्वोत्तर में जन जीवन प्रभावित हुआ. यहां भारी बारिश हो रही है.

Cyclone Remal

मिजोरम की राजधानी आइजोल में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां पत्थर की खदान ढह गई है. हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई. 

Cyclone Remal

भारी बारिश और तूफान के बाद मिजोरम की राजधानी में ये बड़ा हादसा हुआ. खदान के अंदर कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है जिसके चलते राहत और बचाव कार्य जारी है.

Cyclone Remal

पुलिस ने बताया कि आइजोल जिले में मंगलवार सुबह भारी बारिश के बीच एक पत्थर की खदान ढह जाने से दस लोगों की मौत हो गई और कई लोग लापता हो गए.

Cyclone Remal

पुलिस ने कहा कि यह घटना चक्रवात रेमल के पूरे राज्य में कहर बरपाने ​​के बाद आइजोल शहर के दक्षिणी बाहरी इलाके में मेल्थम और ह्लिमेन के बीच एक इलाके में सुबह 6 बजे के आसपास हुई.

Cyclone Remal

वहीं, असम के हाफलोंग को सिलचर से जोड़ने वाली सड़क बह गई. इसमें एक ट्रक पलट गया.

Cyclone Remal

मूसलाधार बारिश को चलते डिम्ब्रूचेरा नदी का बहाव काफी तेज हो गया, ट्रक नीचे गिर गया और बह गया.

Cyclone Remal