28 May 2024
चक्रवाती तूफान "रेमल" का पूर्वोत्तर के राज्यों पर भारी असर हुआ है. असम सहित पूर्वोत्तर में जन जीवन प्रभावित हुआ. यहां भारी बारिश हो रही है.
मिजोरम की राजधानी आइजोल में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां पत्थर की खदान ढह गई है. हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई.
भारी बारिश और तूफान के बाद मिजोरम की राजधानी में ये बड़ा हादसा हुआ. खदान के अंदर कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है जिसके चलते राहत और बचाव कार्य जारी है.
पुलिस ने बताया कि आइजोल जिले में मंगलवार सुबह भारी बारिश के बीच एक पत्थर की खदान ढह जाने से दस लोगों की मौत हो गई और कई लोग लापता हो गए.
पुलिस ने कहा कि यह घटना चक्रवात रेमल के पूरे राज्य में कहर बरपाने के बाद आइजोल शहर के दक्षिणी बाहरी इलाके में मेल्थम और ह्लिमेन के बीच एक इलाके में सुबह 6 बजे के आसपास हुई.
वहीं, असम के हाफलोंग को सिलचर से जोड़ने वाली सड़क बह गई. इसमें एक ट्रक पलट गया.
मूसलाधार बारिश को चलते डिम्ब्रूचेरा नदी का बहाव काफी तेज हो गया, ट्रक नीचे गिर गया और बह गया.