अपने प्रेमी सचिन को पाने के लिए बॉर्डर पार कर पाकिस्तान से हिन्दुस्तान आई सीमा हैदर अब यहां सचिन के परिवार में पूरी तरह घुल मिल गई है.
सीमा हैदर आए दिन परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रील बनाती रहती हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है.
अब सीमा ने अपनी ननद के साथ मिलकर एक डांस वीडियो बनाया है जिसमें उनकी ननद उन्हें कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं.
'आपके आ जाने से' गाने पर भाभी और ननद ने ये वीडियो बनाया है जिसमें दोनों में तगड़ा कॉम्पटीशन नजर आ रहा है.
इससे पहले सीमा हैदर ने अपनी सास के साथ भी वीडियो बनाया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. वीडियो में सास उन्हें चांदी का लॉकेट पहनाती नजर आ रही हैं.
सीमा हैदर ने पाकिस्तान वापस भेजे जाने के सवाल पर कहा था कि चाहे उन्हें जेल में डाल दिया जाए लेकिन अब वो पाकिस्तान वापस नहीं जाएंगी.
बता दें कि सीमा हैदर कि अब यूट्यूब और इंस्टाग्राम रील से कमाई भी होने लगी है. सचिन ने उसे पहली कमाई से सोने का मंगलसूत्र खरीदकर दिया था.