13 Nov 2024
रिपोर्टः अरविंद ओझा
Photo: AI
यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक फ्लैट में ऐसा बिजनेस हो रहा था, जिसे जानकर अफसर भी हैरान हैं.
पुलिस के अनुसार, ये काला कारोबार ग्रेटर नोएडा के पार्श्वनाथ पैनोरमा सोसाइटी के फ्लैट में 37 साल का राहुल चौधरी अत्याधुनिक तकनीकों से कर रहा था.
दरअसल राहुल ने फ्लैट में सूरज की रोशनी की कमी पूरी करने के लिए विशेष लाइट्स का इस्तेमाल किया गया, जो प्राकृतिक रोशनी जैसा माहौल बनाती हैं.
इस रोशनी में गमलों में गांजे के पौधे तैयार किए जा रहे थे. इन पौधों के लिए बीज कैलिफोर्निया से मंगाया गया था.
आरोपी ने 5,000 से 7,000 रुपये प्रति पौधे की लागत से सेटअप तैयार किया, और हर 30 ग्राम गांजा 60,000 रुपये में बेचता था, जिससे उसे हर महीने लाखों की कमाई हो रही थी.
Photo: AI
फ्लैट के कई कमरों में 80 से अधिक गमलों में गांजा उगाया गया था, और पूरा फ्लैट एक नर्सरी जैसा लग रहा था.
नारकोटिक्स विभाग और पुलिस की टीम ने मिलकर छापेमारी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, फ्लैट से 2 किलो से अधिक गांजा और हाई-ग्रेड OG गांजा जब्त किया गया.
पुलिस के अनुसार, राहुल ने वेब सीरीज और क्राइम ड्रामा से प्रेरणा लेकर इस व्यवसाय में कदम रखा और ऑनलाइन रिसोर्सेस से हाई-टेक खेती सीखी.
आरोपी ने अंतरराष्ट्रीय वेबसाइट्स से गांजे के बीज मंगवाए और एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप्स का उपयोग कर ग्राहक ढूंढे. पुलिस अब इस नेटवर्क में जुड़े अन्य लोगों की जांच कर रही है.
Photo: AI