मेक्सिको से अमेरिका भागने की फिराक में था दीपक बॉक्सर, दिल्ली पुलिस ने ऐसे पकड़ा

By Aajtak.in

मोस्ट वांटेड अपराधी दीपक बॉक्सर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

गोगी गैंग के लीडर दीपक बॉक्सर को मेक्सिको में पकड़ा गया, उसकी  6 देशों में ट्रैकिंग हो रही थी.

मेक्सिकों में एफबीआई की मदद से  पकड़े जाने के बाद बॉक्सर को  स्पेशल सेल दिल्ली लेकर आई.

दीपक बॉक्सर गोगी गैंग का मुखिया था. ये गैंग कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई  की गैंग के साथ मिलकर काम करता था. 

पुलिस ने दीपक बॉक्सर पर तीन लाख रुपये का इनाम रखा था. वो फर्जी  पासपोर्ट लेकर विदेश भागा था.

दीपक ने रवि अंटिल नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था. मेक्सिको तक पहुंचने  में उसने 40 लाख रुपये खर्च किए.

भारत में दीपक बॉक्सर के खिलाफ  पांच साल में मर्डर और एक्सटॉर्शन के 10 मामले दर्ज हैं.

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में बिल्डर अमित गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई  थी. इसकी जिम्मेदारी दीपक ने ली थी.