सोने का भंडार देखा? यह है गोल्ड सिटी ऑफ वर्ल्ड
एक तरह से देखा जाए तो दुनिया में सोने यानी गोल्ड की चमक के आगे हर कुछ फीका है.
सोने के अलावा शायद ही कोई और ऐसी चीज हो जिसकी दीवानगी पूरी दुनिया में एक जैसी हो.
सोना धरती पर खोजी गई सबसे पुरानी धातुओं में से एक है. इसकी खोज करीब 5,000 साल पहले हुई मानी जाती है.
राजा-महाराजाओं का युग रहा हो या आज का वर्तमान युग, सोने की चमक ना तो कभी फीकी पड़ी और ना ही भविष्य में पड़ने की कोई आशंका है.
गोल्ड सिटी ऑफ वर्ल्ड का तमगा दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग शहर को हासिल है. यहां स्थित है सोने का सबसे बड़ा भंडार विटवाटरसैंड माइंस.
एक अनुमान के अनुसार विटवाटरसैंड खान दक्षिण अफ्रीका के गौटेंग प्रांत में स्थित है जहां का सबसे बड़ा शहर जोहान्सबर्ग है.
यहां के विशाल गोल्ड भंडार ने दुनिया के कुल सोने के उत्पादन का 40 प्रतिशत से अधिक उत्पादन किया है.
विटवाटरसैंड के गोल्ड माइंस की गहराई 3000 मीटर तक जमीन के अंदर है. यहां 82 मिलियन औंस से भी अधिक सोने के भंडार का अनुमान है.
यहां पिछले 61 साल से सोने का खनन हो रहा है यानी साल 1961 से और जिसके अगले 70 सालों तक सोने के उत्पादन लायक होने का खनन कंपनी को अनुमान है.