दुश्मनों में खलबली मचा देंगे ये मेड इन इंडिया हथियार!
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में बुधवार को डेफएक्सपो22 का उद्घाटन किया.
पीएम ने मिशन डेफस्पेस का भी शुभारंभ किया और डीसा एयरफील्ड की आधारशिला रखी.
डेफएक्सपो में शानदार मेड इन इंडिया रक्षा उपकरण दिखे. यह एक थर्मल वेपन साइट 'रजक' है.
विभिन्न किस्म की तोप-टैंकों में इस्तेमाल होने वाले आर्टिलरी और गोला बारूद डिस्प्ले में नजर आए.
मोदी ने HAL निर्मित Hindustan Turbo Trainer-40 विमान का उद़्घाटन किया.
डेफएक्सपो में आए लोग विभिन्न स्टॉल्स पर इन मेड इन हथियारों को परखते हुए नजर आए.
डेफएक्सपो में भारत निर्मित मानवरहित ड्रोन और वायुयान भी नजर आए.
सेना से जुड़े अधिकारी भी यहां प्रदर्शनी में हथियारों को परखते हुए नजर आए.
डिफेंस के अधिकारियों ने इन हथियारों की खूबियों को बारीकी से समझने की कोशिश की.
प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक मेड इन इंडिया पिस्टल और मशीनगन नजर आए.
डेफ एक्सपो में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल अमोघ-3 मिसाइल लॉन्चर भी नजर आया.
टाटा अडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड निर्मित C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भी दिखा.
इससे पहले, मंगवार को इंडियन एयरफोर्स ने मॉक बॉम्ब एक्सप्लोजन का प्रदर्शन किया.
डेफ एक्स्पो में 500 किलो का जनरल पर्पज बम भी रखा गया था.
प्रदर्शनी में विभिन्न किस्म के मोर्टार बम भी रखे गए थे.
टैंकों के निर्माण में भी भारत एक अग्रणी देश बन चुका है.
यह एक लाइटवेट टॉरपीडो है, जो समंदर के अंदर दुश्मनों का काल बन सकती है.
एचएएल निर्मित तेजस फाइटर जेट भी प्रदर्शनी में नजर आया.