VIDEO: दुश्मनों का काल 'प्रचंड', रक्षा मंत्री ने भरी उड़ान

भारत में ही तैयार हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर (LCH) को भारतीय वायुसेना ने 3 अक्टूबर को अपने बेड़े में शामिल कर लिया. 

इस मौके पर 'सर्व-धर्म' प्रार्थना हुई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एयरफोर्स चीफ एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी भी मौजूद रहे. 

राजनाथ ने कहा कि काफी वक्त से इन हेलिकॉप्टरों की जरूरत महसूस की जा रही थी. LCH दो दशक की रिसर्च का नतीजा है. 

राजनाथ सिंह ने इस अटैक हेलिकॉप्टर का एक वीडियो भी शेयर किया. राजनाथ ने लिखा, 'नाम है प्रचंड'.

वीडियो में दिखता है कि हमारे एयरफोर्स पायलट कितनी दक्षता के साथ इस अटैक हेलिकॉप्टर की पूरी क्षमता का इस्तेमाल कर रहे हैं. 

राजनाथ सिंह ने इस हेलिकॉप्टर की सवारी भी की. राजनाथ इससे पहले, राफेल में भी उड़ान भर चुके हैं.

राजनाथ सिंह ने इस स्वदेशी लड़ाकू हेलिकॉप्टर 'प्रचंड' में सवारी भी की.

ये हेलिकॉप्टर न सिर्फ एयर वॉर में सक्षम हैं, बल्कि संघर्ष के दौरान धीमी गति से चलने वाले विमानों, ड्रोन और बख्तरबंदों को भी तबाह कर देंगे. 

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित हेलिकॉप्टर कॉम्बैट सर्च एंड रेस्क्यू और काउंटर इंसर्जेंसी ऑपरेशंस आदि के लिए बेहद अनुकूल हैं. 

LCH काफी तेज, विस्तारित रेंज वाला, ऊंचाई पर शानदार प्रदर्शन, चौबीसों घंटे और हर मौसम में दुश्मन का मुकाबला करने की क्षमता से लैस है. 

HAL के अनुसार, यह दुनिया का एकमात्र अटैक हेलिकॉप्टर है, जो हथियारों-ईंधन को 16400 फीट की ऊंचाई पर उतारने, टेक-ऑफ करने में सक्षम है. 

LCH में दो लोग बैठ सकते हैं. यह 51.10 फीट लंबा, 15.5 फीट ऊंचा है. पूरे साजो सामान के साथ इसका वजन 5800 KG रहता है. 

इसमें 700 किलो वजन के हथियार लगाए जा सकते हैं. यह अधिकतम 268 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ सकता है. इसकी रेंज 550 किलोमीटर है. 

HAL जरूरत पड़ने पर सेना को 150 हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर देने के लिए तैयार है. हर साल 30 हेलिकॉप्टरों को तैयार करने का भी विचार है.

यह एक बार में 3 घंटे 10 मिनट उड़ सकता है. अधिकतम 6500 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. यह भारत के हर इलाके में उड़ान भरने में सक्षम है. 

LCH का स्क्वॉड्रन जोधपुर पर तैनात होने से पाकिस्तान सीमा की निगरानी आसान हो जाएगी.  बाद में इसे चीन की सीमा के पास भी तैनात किया जाएगा.