गाय-भैंसों में आपने सींग देखे होंगे. इन सींग को पशुपालक वक्त आने पर कटवा देते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramपशुओं के सींग कटवाने को वैज्ञानिक भाषा में डी हार्निंग कहा जाता है.
Pic Credit: urf7i/instagramयहां हम जानेंगे कि गाय-भैंसों के सींग कटवाना खतरनाक है या फायदेमंद.
Pic Credit: urf7i/instagramगाय-भैंस के सींग बड़े होने पर वे खुद और दूसरों को शारीरिक नुकसान पहुंचा सकते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramपशु खुद के सींग को तोड़ सकते हैं, जिसके चलते उन्हें गंभीर बीमारियां होने का खतरा भी बढ़ सकता है.
Pic Credit: urf7i/instagramइसके चलते उन्हें गंभीर बीमारियां होने का खतरा भी बढ़ सकता है.
Pic Credit: urf7i/instagramएक्सपर्ट्स के मुताबिक, कुछ गाय और भैंसों के सींग की कोशिकाएं बढ़ जाती हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramकई बार पशु इन बढ़ती कोशिकाओं से परेशान हो जाते हैं. इसके चलते वे अपने सींग को दीवार या खूटे से रगड़ना शुरू कर देते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramइस स्थिति में कई बार पशु का सींग टूटकर गिर जाता है. सींग के स्थान पर घाव बन जाता है, वहां कीड़े पड़ने लगते हैं, मांस सड़ जाता है.
Pic Credit: urf7i/instagramइससे पशु को सींग का कैंसर होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है.
Pic Credit: urf7i/instagram