दिवाली से पहले ही दिल्ली की हवा इतनी जहरीली हो गई कि सूरज की तेज चमक भी फीकी पड़ गई है.
दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में आज सुबह से ही स्मॉग की चादर फैली हुई है. ये स्मॉग इतना घना है कि सूरज भी चांद जैसा नजर आ रहा है.
दिल्ली में दिन के वक्त भी सूरज की रौशनी गायब है. आसमान में सूरज बस चांद की तरह चमकता नजर आ रहा है. हालात इतने बुरे हैं कि कुछ ही दूर की इमारतें दिखाई देना बंद हो गई हैं.
हालांकि गर्मी में कोई खास कमी देखी नहीं जा रही है. आज सुबह के वक्त दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 700 के पार पहुंच गया है जो गंभीर श्रेणी में आता है.
दिल्ली एनसीआर में बिगड़ते हालात को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पॉंस एक्शन प्लान स्टेज-3 लागू कर दिया है.
जिसमें पांचवीं तक के स्कूल दो दिन बंद रहेंगे और BS III पेट्रोल और BS IV डीजल पर चलने वाली कारों पर भी पाबंदी लगा दी गई है.