मिथिलेश भाटी के समर्थन में वकीलों की फौज, कही बड़ी बात

@Aajtak

18 Aug 2023

सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी के बीच मिथिलेश भाटी भी सुर्खियों में हैं. उनके एक बयान से घमासान मचा हुआ है. इसको लेकर उन्हें लीगल नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है.

इसे देखते हुए वकीलों की एक बड़ी टीम मिथिलेश के समर्थन में आ गई है, जिसने ऐलान कर दिया है अगर, नोटिस भेजा गया तो वो फ्री में केस लड़ेंगे.

दिल्ली हाईकोर्ट और गौतमबुद्धनगर जिला कोर्ट के 10 वकीलों की टीम रबूपुरा पहुंची. वकीलों का कहना है अगर, मिथिलेश को कोई नोटिस भेजा जाता है तो वो फ्री में उनका केस लड़ेंगे. वकीलों ने कहा सचिन-सीमा के वकील एपी सिंह लड़वाने की कोशिश कर रहे हैं.

वकीलों ने कहा, मिथिलेश का बयान मानहानि के दायरे में नहीं आता. वकीलों के साथ ही हिंदू संगठन, किसान संगठन और युवा भी उनका समर्थन कर रहे हैं.

वकीलों ने कहा कि झींगुर और लप्पू सा वाला बयान ग्रामीण परिवेश की नॉर्मल बात है. युवाओं का कहना है कि सचिन हमारे घर का लड़का है. उसे कानूनी कार्रवाई नहीं करनी चाहिए थी.

'लप्पू सा सचिन, झिंगुर सा लड़का' बोलने वाली मिथिलेश भाटी (Mithilesh Bhati) को लीगल नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने सचिन को लेकर कई बयान दिए हैं. जब उनसे लीगल नोटिस के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा ''जब नोटिस आ जाएगा तब देखा जाएगा, क्या करेंगे? फांसी लगवा देंगे, जेल भिजवा देंगे, कालापानी करवा देंगे, उससे ज्यादा तो कुछ होता नहीं.

दूसरी तरफ JANI FIRE FOX ने फिल्म के हजारों संवादों में से चंद डायलॉग्स रिवील किए गए हैं. ये डायलॉग सीमा हैदर को याद करने को भेजे गए हैं. जिसमें सीमा को काम ऑफर किया गया है.

सीमा हैदर ATailorMurderStory फिल्म में ज्ञानवापी में वजूखाने में विवादित फव्वारे का कोड में जिक्र करके IB अफसर को सतर्क करती नजर आएगीं.

इसी सप्ताह mumbai से फिल्म डायरेक्ट जयंत सिन्हा और भारत सिंह सीमा का डायलॉग डिलीवरी टेस्ट करेंगे. Janifirefox ने उदयपुर के टेलर कन्हैया लाल साहू मर्डर केस पर बन रही फिल्म में UNDERCOVER एजेंट के रूप में सीमा हैदर को कास्ट किया है.