'लप्पू सा सचिन, झिंगुर सा लड़का' बोलने वाली मिथिलेश भाटी (Mithilesh Bhati) को लीगल नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने सचिन को लेकर कई बयान दिए हैं. जब उनसे लीगल नोटिस के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा ''जब नोटिस आ जाएगा तब देखा जाएगा, क्या करेंगे? फांसी लगवा देंगे, जेल भिजवा देंगे, कालापानी करवा देंगे, उससे ज्यादा तो कुछ होता नहीं.