कल धुंध, आज साफ आसमान! ड्रोन फुटेज में देखें 24 घंटे में कैसे बदला दिल्ली का मौसम

10 Nov 2023

दिल्ली का मौसम देर रात अचानक बदल गया. प्रदूषण से बेहाल दिल्ली-एनसीआर पर मौसम मेहरबान हुआ और बादल बरसने लगे.

Delhi Weather

Credit: ANI

कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हुई तो कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई है. बारिश का सिलसिला आज दिन भर जारी रह सकता है.

Delhi Weather

Credit: ANI

बारिश से कई इलाकों में एक्यूआई 100 से भी नीचे आ गया और प्रदूषण से बड़ी राहत मिली. 

Delhi Weather

Credit: ANI

जहां कल तक कई इलाकों का एक्यूआई 400 के पार था, वहीं आज घटकर एक्यूआई 100 से नीचे भी पहुंच गया.

Delhi Weather

Credit: ANI

वीडियो और फोटोज में देखा जा सकता है कि बारिश ने दिल्ली में मौसम को किस तरह बदल दिया.

Delhi Weather

Credit: ANI