31 मई को दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में 76 वर्षीय महिला राजरानी और उनकी बेटी 39 वर्षीय गिन्नी करार की हत्या कर दी गई थी.
दोनों की हत्या गिन्नी को कंप्यूटर सिखाने वाले टीचर ने की थी. वो भी अपने सिंगर और कंपोजर भाई अंकित सिंह के साथ मिलकर.
कंप्यूटर टीचर किशन ने गिन्नी को ट्यूशन पढ़ाने उसके घर जाता था. उसने पाया कि गिन्नी की मां के पास बहुत पैसा है.
यह सोचकर किशन ने राजरानी और उनकी बेटी गिन्नी की हत्या कर रुपये लूटने की साजिश रची. इसके लिए उसने अपने भाई अंकित से बात की.
पैसों के लालच में अंकित भी प्लान में शामिल हो गया. वह असम से दिल्ली आ गया. कुछ दिन दोनों भाइयों ने रेकी की. फिर मौका पाकर मां-बेटी की हत्या कर दी.
दोनों आरोपी मां-बेटी की हत्या के बाद घर में रखा एपल लैपटॉप, महंगी घड़ियां और 50-60 हजार रुपये और अन्य महंगा सामान लेकर फरार हो गए.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में अंकित ने बताया कि वह सिंगर और कंपोजर है.
अंकित ने बताया कि आने वाली एक वेब सीरीज के लिए भी उसने गाना गाया है. साथ ही बताया कि वह भोजपुरी फिल्म में भी गाने गा चुका है.