Byline: aajtak.in
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 4 दिनों से बाढ जैसे हालात हैं.
यमुना उफान पर है. आईटीओ और राजघाट पानी में डूब गया है.
इंद्रप्रस्थ इलाके में यमुना नदी का तटबंध टूट जाने से बाढ़ का पानी सुप्रीम कोर्ट कैंपस के करीब तक पहुंच गया.
राजघाट स्थित महात्मा गांधी स्मारक में भी पानी घुस गया. निगमबोध घाट पर 8 फीट तक पानी लगा हुआ है.
सेना की मदद से इंद्रप्रस्थ इलाके में शुक्रवार रात यह तटबंध ठीक कर दिया गया है.
Photo Credit: PTI
शनिवार यानी 15 जुलाई की सुबह 7 बजे यमुना 207.62 मीटर पर दर्ज किया गया. यानी यमुना अभी खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर बह रही है.
Photo Credit: PTI
सेना ने आईटीओ बैरोज के जाम हो गए 5 गेटों को भी खोल दिया है.
Photo Credit: PTI
उम्मीद की जा रही है कि इन गेट के खोले जाने से पानी की निकासी तेज हो जाएगी और दिल्ली को अगले कुछ घंटे में बाढ़ से राहत मिल जाएगी.