Aajtak.in
हरियाणा के हाथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद से ही दिल्ली में यमुना नदी में खतरे की लहरें उफान मार रही हैं.
इससे यमुना नदी का जलस्तर 1978 का 207.49 मीटर का रिकॉर्ड तोड़ चुका है.
दिल्ली में यमुना नदी का पानी आज, 13 जुलाई को सुबह 6 बजे 208.41 मीटर पर बह रहा है, जबकि खतरे का निशान 205.33 है.
बढ़ते जलस्तर से निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है, जिससे लोगों के घर-दुकानें डूब गई हैं. हालात को देखते हए निचले इलाकों से लोगों को हटाया जा रहा है
संकटग्रस्त इलाकों में पुलिस एनाउंसमेंट कर लोगों से जगह खाली करवा रही है.
दिल्ली के यमुना बाजार की ये वीडियो राजधानी के बाढ़ वाले संकट की कहानी बयान कर रही है.
आम दिनों में सूखी दिखने वाली यमुना अपने किनारे के निचले इलाकों को डुबोने लगी है.
यमुना किनारे के निचले इलाके में हालात विकट होते जा रहे हैं. पानी रिंग रोड पर पहुंच गया है और लोगों को रेस्क्यू करने के लिए जेसीबी का सहारा लिया जा रहा है.