Byline: aajtak.in
देश की राजधानी नई दिल्ली के कई इलाके इस वक्त बाढ़ की चपेट में हैं.
लाल किले का इलाका हो, आईटीओ, रिंग रोड, राजघाट का इलाका हो या यमुना बाजार बाढ़ के पानी में सब डूबे हुए हैं.
हालांकि, पानी से घिरे लाल किले की तस्वीरें सबको चौंका रही हैं.
पहले मुगलों की सियासत का केंद्र और अब देश की शान लाल किले की ऐसी तस्वीरें देश ने कभी देखी नहीं होंगी.
लाल किले के चारों ओर का इलाका पानी में डूबा हुआ है. हालात को देखते हुए सैलानियों के लिए लाल किले को बंद कर दिया गया है.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कैसे बाढ़ के पानी ने लालकिले के आसपास कब्जा कर लिया है.
All Photo Credit: अमित भारद्वाज
लालकिले इलाके का ड्रोन वीडियो यहां देखें.
Video Credit: ANI