Byline: Kumar Kunal
देश की राजधानी नई दिल्ली के कई इलाके इस वक्त बाढ़ की चपेट में हैं. यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
बुधवार रात 11 बजे जलस्तर 208.8 मीटर दर्ज किया गया. लाल किले से आईटीओ तक बाढ़ का पानी नजर आ रहा है.
यमुना में बाढ़ के खतरे को देखते हुए अरविंद केजरीवाल ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से अपने घर खाली करने और वहां से चले जाने का आग्रह किया है.
बोट क्लब, मोनेस्ट्री मार्केट, यमुना बाजार, गीता घाट, मजनू का टीला से वजीराबाद तक के इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
जहां एक ओर सीएम केजरीवाल ने बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों से बाहर निकलने की अपील की है. वहीं, दूसरी ओर लोग वजीराबाद स्थित सिग्नेचर ब्रिज पर सेल्फी लेने पहुंच रहे हैं.
बाढ़ के खतरे के बीच लोगों की सेल्फी लेते कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. बता दें, लोगों का ये उत्साह उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है.