दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RAPIDX दौड़ने को तैयार, देखें रूट मैप

Byline: aajtak.in

30 May 2023

मेरठ से दिल्ली के बीच रैपिड रेल सेवा जल्द शुरू होने वाली है. यह देश की पहली रैपिड रेल होगी जो मेरठ और दिल्ली को आपस में जोड़ेगी.

ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर के प्राथमिकता खंड साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच संचालन जल्द शुरू हो सकता है.

पांच स्टेशनों साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो वाले इस सेक्शन को जून 2023 तक चालू किया जाना है.

आरआरटीएस ट्रेनों को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलाने के लिए डिजाइन किया गया है. 

यह ट्रेन 60 मिनट में 100 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है.

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर रैपिड रेल को 2025 तक पूरी तरह ऑपरेशनल कर दिया जाएगा.

पूरी तरह बनने के बाद दिल्ली से मेरठ की यात्रा करने में महज 50 मिनट का समय लगेगा.

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर परियोजना का मकसद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की भीड़भाड़ को कम करना है.