अंदर-बाहर से कैसी दिखती है RAPIDX ट्रेन, आम ट्रेनों से क्या अलग सुविधाएं, जानें खास बातें

20 Oct 2023

Byline: Aajtak.in

देश को 20 अक्टूबर को पहली रैपिड रेल की सौगत मिलने वाली है. पीएम मोदी सुबह 11:15 बजे साहिबाबाद में रैपिड ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. 

RapidX

पहले फेज में दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के 17 किमी लंबे प्राथमिक खंड को शुरू किया जाएगा.

Delh Meerut RRTS

पहले खंड में रैपिड रेल साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो के बीच चलाई जाएगी. देखने में रैपिड रेल, बुलेट ट्रेन और मेट्रो ट्रेन का मिश्रण है.

Namo Bharat

इस रेल के दरवाजे मेट्रो के दरवाजों की तरह खुलते और बंद होते हैं. रैपिड रेल की सीट राजधानी या किसी लग्जरी ट्रेन की सीटों जैसी हैं. 

Namo Bharat

आरआरटीएस ट्रेनों को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलाने के लिए डिजाइन किया गया है. हालांकि, ये ट्रेनें पटरियों पर 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी. यह ट्रेन 60 मिनट में 100 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है.

Namo Bharat

6 कोच वाली इस ट्रेन का लुक बिल्कुल बुलेट ट्रेन की तरह है. वहीं, इसके गेट मेट्रो की याद दिलाते हैं. वहीं, प्लेटफॉर्म पर भी स्क्रीन डोर लगे हैं जैसे मेट्रो स्टेशनों पर होते हैं.

Namo Bharat

आरआरटीएस को उन यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया है जो तेज गति और शांत तरीके से लंबी दूरी की यात्रा करना चाहते हैं.

Namo Bharat

रैपिड ट्रेन के कोच में एडजस्ट होने वाली 2x2 की सीटें होंगी और यात्रियों के खड़े होने के लिए विशेष व्यवस्था होगी. इसके अलावा इन ट्रेनों में मुफ्त वाईफाई, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, सामान रखने की जगह, एक इंफोटेनमेंट सिस्टम और अन्य तरह की सुविधाएं भी मिलेंगी.

Namo Bharat

ऑटोमेटिक प्लग-इन दरवाजों के अलावा रैपिड रेल में जरूरत के आधार पर चुनिंदा दरवाजों को खोलने के लिए पुश बटन होंगे. हर स्टेशन पर सभी दरवाजे खोलने की जरूरत नहीं होगी.

Namo Bharat

हर ट्रेन में एक कोच महिलाओं के लिए आरक्षित होगा और एक प्रीमियम कोच होगा. इसके अलावा 4 स्टैंडर्ड कोच होंगे. प्रीमियम कोच में रिक्लाइनिंग सीटें, कोट हुक, मैगजीन होल्डर और फुटरेस्ट जैसी कई अतिरिक्त यात्री-केंद्रित सुविधाएं होंगी.

Namo Bharat